मझिआंव: थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार क्षेत्र निवासी योगेंद्र प्रसाद की लगभग 23 वर्षीय पुत्री अदिति कुमारी उर्फ छोटी कुमारी की मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मौत की घटना पूरे बाजार क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद आसपास के काफी संख्या में लोग एवं परिजन जमा होने लगे।
इस दौरान सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के निर्देश पर एएसआई आलोक कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जांच किया और लड़की के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर उसके अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। इस संबंध में एएसआई आलोक कुमार ने बताया की लड़की के घर वालों का कहना है कि वह तनाव में रहती थी और अचानक उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि लड़की के गले पर रस्सी के फंदे का निशान है जिससे प्रतीत होता है की लड़की ने फांसी लगा लिया होगा।उन्होंने कहा कि घटना के समय घर में कोई नहीं था। इस घटना के बाद लड़की के घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
आलोक कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा बताया गया है कि लड़की की शादी होने वाली थी।औऱ छेका होने वाला था,लेकिन लड़की कहती थी कि मुझे जिंदा नहीं रहना है।जिसके बाद यह घटना हो गई।