जिला चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार रेफरल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर मझिआंव रेफरल अस्पताल डॉक्टर वीर प्रताप सिंह, डॉक्टर विशाल कुमार मिश्रा एवं नेत्र सहायक सरोज कुमारी के द्वारा कांडी मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रूटिंग हेल्थ जांच किया गया।
वहीं डॉक्टर वीर प्रताप सिंह एवं डॉ विशाल मिश्रा के द्वारा सभी छात्राओं को पोषण, साफ सफाई से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया। इसके साथ-साथ जांच के बाद निशुल्क दवा भी वितरित किया गया।
वहीं विशेष जानकारी देते हुए डॉक्टर ने कहा कि रिमझिम कुमारी कक्षा 6, प्रियांशु कुमारी कक्षा 9, पारो कुमारी, सुप्रिया कुमारी दोनों कक्षा 10 एवं प्रिया कुमारी कक्षा 11 का वजन जांच किया गया। सभी छात्राओं के उम्र के हिसाब से अधिक वजन पाया गया।
जिसको लेकर थायराइड सहित अन्य जांच हेतु मझिआंव रेफरल अस्पताल बुला कर जांच सैंपल लिया गया है। विशाल कुमार मिश्रा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में वजन बढ़ाना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं माना गया है। जिसको लेकर इन लोगों को सभी तरह के जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा और उसी अनुसार दवा वितरण किया जाएगा।इस दौरान मुख्य से प्रभारी वार्डन भी मौजूद थीं।