27 Aug 2025, Wed

मुखिया पुत्र ने शराब के नशे में भाई की छीनी जिंदगी: बहन जिंदगी और मौत से जूझ रही

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा- पलामू जिला के नावाबाजार थाना क्षेत्र के इटको मोड के पास बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई है। लोगों ने घटना की कड़ी निन्दा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुकबेरा गांव के मुखिया विनोद विश्वकर्मा का पुत्र शराब के नशे में धुत होकर अपनी पंच कार से स्कूटी सवार भाई-बहन को रौंद डाला। वहीं इस दर्दनाक दुर्घटना में 22 वर्षीय त्रिपुरारी मेहता की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन 18 वर्षीय जानवी कुमारी गंभीर रूप से घायल है और निजी अस्पताल में इलाज के बाद रांची रेफर कर दी गई है ,जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुखिया का बेटा विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में कार चला रहा था। शराब के नशे में उसकी गाड़ी बेकाबू होकर सामने से आ रही स्कूटी से भिड़ गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों भाई-बहन सड़क पर बुरी तरह तड़पते रहे। ग्रामीणों ने आनन-फ़ानन में पुलिस को खबर दी और घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। लेकिन डॉक्टरों ने त्रिपुरारी को मृत घोषित कर दिया।

जब पुलिस ने आरोपी युवक का अल्कोहल टेस्ट कराया, तो उसमें 99% अल्कोहल की मात्रा पाई गई, जिससे यह साफ हो गया कि हादसा पूरी तरह शराबखोरी और गैर-जिम्मेदारी का नतीजा था।

मृतक त्रिपुरारी बीटेक का छात्र था,और घायल जानवी इंजिनियर की पढ़ाई करना चाहती है। बताते चलें कि गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जयनगरा निवासी रणधीर मेहता की संतान हैं। वर्तमान में बैरिया स्थित बाजार समिति के सामने अपने मकान में रहते हैं। दोनों भाई बहन अपने स्कूटी से किसी काम से छतरपुर गुलाबचंद कॉलेज गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे के बाद सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर उमड़ पड़े और गुस्से में कहा कि एक शराबी की लापरवाही ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। लोगों ने मांग की है कि इस मामले में आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए,ताकि शराब और सत्ता के नशे में लोग मासूम जिंदगियों से खिलवाड़ न कर सकें। पुलिस ने कार और स्कूटी को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को डाल्टनगंज में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं मृतक के घर पर एवं पैतृक गांव में मातम पसरा हुआ है,जहां एक बेटे की लाश घर पहुंची है और बेटी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार जानवी का पैर पुरी तरह टुट चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *