मझिआंव:-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मझिऑंव की शिक्षिका विमला कुमारी की बीती रात्रि रांची के आलम नर्सिंग हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान मौत हो गई।वे 52 वर्ष की थी। इस संबंध में मृतिका के पति शिवपूजन बैठा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से इनको सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही थी। इसी समस्या को लेकर इनका इलाज रांची के आलम नर्सिंग होम में चल रहा था। और इलाज के दौरान मंगलवार की रात्रि में उन्होंने अंतिम सांस ली।
मृत शिक्षिका विमला कुमारी विगत 2004 ई से ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय मझिआंव में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित थी। अपने शिक्षण कार्य के प्रति समर्पित, हंसमुख एवं मिष्टभासी प्रवृत्ति की शिक्षिका विमला कुमारी के अचानक चले जाने से विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी, शिक्षक रिंकू तिवारी सहित तमाम शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्रा मर्माहित है। वहीं प्रखंड के तमाम शिक्षकों में शोक व्याप्त है।मृतिका विमला कुमारी अपने पीछे पति, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई।