बरडीहा:थाना परिसर में कर्मा एवं मिलाद उल नबी त्योहार के मद्देनजर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मिलाद उल नवी एवं कर्मा त्यौहार के संबंध में थाना प्रभारी ने जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से कर्मा एवं मिलाद उल नबी का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। श्री सिंह ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों से बचें, और इसकी तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन को दें। जो भी सूचना देंगे उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से त्योहार मनाने में कहां-कहां कठिनाई आ सकती है या आती है, इस बारे में भी जानकारी हासिल की। और कहा कि किसी भी परिस्थिति में आप प्रशासन को खबर करें। तत्काल प्रशासन आपका सहयोग करेगा।
वहीं श्री सिंह ने कहा कि यहां सभी धर्म के लोग शांतिपूर्ण त्यौहार मनाते हैं ये बहुत बड़ी उपलब्धि है और यही आशा विश्वास करता हूं कि इसी तरह से होता रहे। उन्होंने कर्मा पर्व पर फोकस करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया की कर्मा विसर्जन के दिन विशेष ध्यान देना है की जो छोटे-छोटे बच्चे नदी तालाब एवं पोखर में विसर्जन करने जाते हैं तो उन्हें ज्यादा पानी में नहीं उतरने दें। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार ने कहा कि कहीं भी शांति भंग करने या अप्रिय घटना की खबर होती है तो तुरंत फोन करें।
बैठक में जत्रो बंजारी मुखिया पति नसरुद्दीन अंसारी, दिलदार सेख, योगेन्द्र रजवार, ऎहताम आलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।