जिला उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर मझिआंव प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक द्वारा जनसुनवाई के दौरान उपस्थित होने वाले ग्रामीणों से आवेदन लेने हेतु पंचायत राज कर्मी (बीपीआरसी) नवीन कुमार मेहता एवं कप्यूटर ऑपरेटर रामप्रवेश कुमार की नियुक्ति की गई है। साथ ही दोनों को निर्देश दिया गया है कि जनसुनवाई के दौरान समस्या लेकर आए ग्रामीणों के आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारी को ससमय भेजना सुनिश्चित करेंगे।