कांडी-थाना क्षेत्र के गाड़ाखुर्द पंचायत अंतर्गत बनकट गाँव निवासी उपेन्द्र कुमार मेहता के ट्रैक्टर व बोर मशीन से बैट्री चोरी होने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत पीड़ित ने एक आवेदन थाना में दिया है।
आवेदन में कहा है कि मेरा ट्रैक्टर नम्बर बीआर 24 जी ए 9516 जो मेरे नए घर सुंडीपुर के पास खड़ा किया हुआ था साथ में बोर मशीन भी खड़ा किया हुआ था।30 अगस्त की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर व बोर मशीन का बैट्री चोरी कर लिया गया।पीड़ित ने कहा है कि इससे पूर्व भी 31 जनवरी 2024 को ट्रैक्टर का बैट्री व बाजा की चोरी हो गयी थी।थाना में आवेदन भी दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नही किया गया।उपेन्द्र ने थाना को देते हुए कड़ी कार्रवाई करने का गुहार लगाया है।