रमना प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख करुणा सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन किसानों को अब तक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध नहीं हो सका है, उन्हें अविलंब निर्गत किया जाए। इसके लिए प्रमुख ने संबंधित बैंकों के प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश देने की बात कही।
विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने बाबुडीह गांव में पेयजल संकट का मुद्दा उठाते हुए शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं प्रमुख ने रमना भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन तक सड़क सुघरीकरण का मामला उठाया। साथ ही बहियार खुर्द उच्च विद्यालय में बेंच-डेस्क की कमी की समस्या भी बैठक में प्रमुख रही।
सदस्यों ने पशुपालकों से जुड़े मुद्दे रखे। भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि अस्पताल में दवाइयाँ उपलब्ध हैं और पशुपालक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दवा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं ब्राह्मण सेल पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने फंड की कमी का हवाला दिया।
इसके अतिरिक्त हरादाग कला स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक एवं कर्मियों की पदस्थापना, बहियार खुर्द के महादलित परिवारों की भूमि का सीमांकन, तथा उपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का मामला भी बैठक में उठाया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, उप प्रमुख खजीदा बीबी, सीता देवी,शहीद सहित कई लोग उपस्थित थे।