12 Sep 2025, Fri

नवचयनित विद्यालय प्रबंधन समिति ने बीपीएम पर लगाए गंभीर आरोप,उपायुक्त को दिया आवेदन

शेयर करें

अनुप सिंह

बरडीहा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौवाखोह निवासी लाल बहादुर सिंह ने राजकीय मध्य विद्यालय के नवचयनित विद्यालय प्रबंधन समिति अनुमोदन को लेकर बीआरसी कार्यालय बीपीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया है। जिसमें लाल बहादुर सिंह ने उल्लेख किया है कि राजकीय मध्य विद्यालय कौवाखोह लगातार पिछले 6 साल से पूर्व के समिति द्वारा विद्यालय का संचालन किया जाता था। जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा के पत्रांक 754 दिनांक 27 जून 2024 के आदेश अनुसार पूर्व के विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करते हुए दिनांक 28 जुलाई 2025 को सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन समिति का चयन किया गया है। नवचयनित समिति का कार्य रूप में लाने हेतु बीआरसी बरडीहा में बीपीएम के पद पर कार्यरत आरसी मुर्तुजा के द्वारा अनुमोदन के लिए 5000 रुपए की मांग की गई है। इनके द्वारा बोला गया है कि यह पैसा डी एस ई एवं बी ई ओ सब तक जाता है। आप लोगों को सिस्टम में आने के लिए उक्त राशि को देना पड़ेगा तभी फाइल आगे बढ़ेगा। श्रीमान को अवगत कराना चाहता हूं की आरसी मुर्तुजा लंबे समय से बीआरसी में कार्यरत है।

साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा इनके सो जाती है इनके बल पर प्रखंडाधिन शिक्षक एवं समिति के अध्यक्ष से उगाही करने में सफल रहा करती हैं। श्रीमान से निवेदन है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मी पर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए एवं नवचयनित विद्यालय प्रबंधन समिति को तत्काल कार्य रूप में लाने हेतु आदेशित किया जाए।

इधर इस संबंध में पूछे जाने पर बीपी एम आरसी मुर्तुजा ने बतायी की ऐसा कुछ नहीं है ऊपर से आदेश प्राप्त नहीं हुआ था। इसके लिए विलंब हुआ है। तत्काल प्रबंधन समिति का कार्य प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि पैसा लेनदेन का झूठा आरोप लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *