12 Sep 2025, Fri

थाना परिसर के प्रांगण में कर्मा पूजा व मिलाद उल नवी पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक हुई संपन्न

शेयर करें

उमेश कुमार

रमना थाना परिसर के प्रांगण में आगामी कर्मा पूजा व मिलाद उल नवी पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक आयोजन किया गया। बैठक में पर्व को शांति पूर्वक धूम धाम से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ विकास पाण्डेय ने कहा कि सभी तरह का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने की जरूरत है। कहा कि यह पर्व हजरत मोहम्मद पैगम्बर के जन्म दिवस व कर्मा प्रकृति से जुड़ा यह भाई बहन का पर्व है। प्रमुख करुणा सोनी ने कहा कि कर्मा व मिलाद उल नवी पर्व आपसी भाईचारा के साथ सौहाद्रपूर्ण रूप से मनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रमना क्षेत्र शांति प्रिय लोग है आज तक किसी प्रकार का अनहोनी नहीं हुई जो सराहनीय है। विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने कहा कि थाना क्षेत्र में सभी प्रकार के पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है।

प्रभार प्रभारी के रूप में उपस्थित आशीष जायसवाल ने कहा कि किसी प्रकार के अनहोनी के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दे।कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर मेहता,सिलीदाग मुखिया अनीता देवी, कर्णपुरा मुखिया अजीत कुमार पाण्डे,नसरुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।मौके पर रामचंद्र राम,बिरंची पासवान, कुलदीप पासवान,मुन्ना सिंह,गुलामली अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *