12 Sep 2025, Fri

प्रखंड कार्यालय के जनता दरबार में विभिन्न समस्याओं को लेकर पड़े छह आवेदन

शेयर करें

अनुप सिंह

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर मझिआंव प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। जनता दरबार में आवंटन अपलोडेड से संबंधित एक शिकायत, प्रधानमंत्री आवास (शहरी) से संबंधित एक आवेदन,राशन कार्ड में नाम जुड़वाने संबंधित एक आवेदन तथा छह एवं नौ वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड में नाम छुड़वाने संबंधित दो अलग-अलग आवेदन पड़े।

वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक ने बताई कि आवंटन अपलोडेड संबंधित शिकायत पत्र के समाधान के लिए जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को भेजा गया।वही राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन करवाने की मशविरा दी गई। इधर 6 एवं 9 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड में नाम जुड़वाने को लेकर भी ऑनलाइन करने की बात कही।इधर प्रधानमंत्री आवास शहरी से संबंधित प्राप्त आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि टाइटल सूट का मामला न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय के आदेश के अनुसार ही उस समस्या का समाधान किया जा सकता है।

इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार को छुट्टी के दिन को छोड़कर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान, प्रखंड प्रधान सहायक शैलेश कुमार,मुकेश कुमार पांडे एवं राहुल कुमार आदि प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *