मझिआंव:-बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सलगा गांव में अबूआ आवास के एक महिला लाभुक से दूसरी पेमेंट कराने के एवज में रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है।इधर इस संबंध में अबूआ आवास के महिला लाभुक सलगा गांव निवासी नारायण यादव की पत्नी अनिता देवी ने उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जांचोपरांत कानूनी कार्रवाई करते हुए अबूआ आवास के दूसरी किस्त की राशि दिलवाने की मांग की है।दिए गए आवेदन में कहा गया है कि हमलोग अत्यंत गरीब परिवार हैं।टूटा फूटा मिट्टी के घर में रहने को मजबूर है। कर्ज लेकर किसी प्रकार अबूआ आवास को डोर लेबल तक बनवा दिए है। जबकि अलग अलग पंचायत सचिव द्वारा दो बार पिलिंथ करवाया गया है।
दूसरी किस्त कि राशि भुगतान हेतु प्रखंड कार्यालय में संपर्क करने पर संबंधित विभाग के कर्मियों के द्वारा 15000 रुपए रिश्वत की मांग की जाती है। जबकि एक दलाल के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है, और कहा जा रहा है कि काम करवा देंगे।