मझिआँव : नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पुराने हॉस्पिटल के समीप स्थित न्यूटन कंप्यूटर क्लासेज में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह का अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार,नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट मेम्बर सीएस दुबे,थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो एवं वेद प्रकाश द्वारा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर अधिकारी द्वारा एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स पूरा करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं टॉप 10 में स्थान पाने वाले छात्रोंको प्रमाण पत्र व मेडल दिया गया।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने छात्र व छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, और उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि यह डिजिटल युग है और सभी तरह के जॉब में कम्प्यूटर शिक्षा अति आवश्यक हो गया है।और इस शिक्षा क्षेत्र में न्यूटन कम्प्यूटर संस्थान बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है। इसके लिए इसके संचालक बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने उपस्थित सभी छात्रों के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर न्यूटन कम्प्यूटर क्लासेज के निदेशक अमित कुमार मेहता द्वारा उपस्थित अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री मेहता ने कहा कि इस कम्प्यूटर सेंटर में गरीब छात्रों को काफी कम फीस पर कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाती है। और जिन छात्रों के माता पिता नही हैं उन्हें यह संस्थान निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करता है। मौके पर अखिलेश ठाकुर, मनोज दुबे, अनूप सिंह, विनय कुमार सहित अन्य कई लोग एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थी।