मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के आरजेडी अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान ने नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ बकोइया में सड़क के निर्माण एवं मरम्मत हेतु आवेदन दिया है।
उक्त आवेदन राष्ट्रीय जनता दल नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान ने अपने लेटर पैड पर आवेदन देते हुए उल्लेख किया है कि बकोइया मुख्य सड़क से जोगीवीर जाने वाली सड़क बहुत ही गड्ढों की वजह से जर्जर बनी हुई है।
बरसात के समय में पानी हमेशा जमा रहता है। और पैदल एवं गाड़ी से आने-जाने में क्षेत्र के लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। और हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। मोहम्मद इमरान ने विनम्र निवेदन के साथ इस सड़क के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द बनवाने की मांग की है। इस दौरान मनरेगा विधायक प्रतिनिधि भानु पासवान एवं तारिख अंसारी भी मौजूद थे।