बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौआखोह निवासी स्वर्गीय टोहन रजवार के लगभग 45 वर्षीय पुत्र सुखाड़ी रजवार की मौत बिजली करंट के चपेट में आने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नीलगाय से फसल बचाव के लिए खेत में लगाए गए करंट के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
ग्रामीणों ने घटना की खबर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी ने तत्काल घटनास्थल पर एएसआई संतोष कुमार और पुलिस दल बल को भेजा। पुलिस पहुंचते ही शव को अपने कब्जे में लेकर जांच करते हुए शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुट गई। इधर घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिला है कि निलगाय से फसल बचाने के लिए नंगा तार के माध्यम से खेत में करंट लगाया गया था।
इसके चपेट में सुखाड़ी रजवार आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्टया मालूम चला है कि पप्पू सिंह के द्वारा बिजली करंट लगाया गया है। श्री सिंह ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, और परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे का कार्रवाई किया जाएगा।