14 Dec 2025, Sun

सांसद की अध्यक्षता में जिला के दिशा की बैठक हुई संपन्न,बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा- पलामू संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत जिला समाहरणालय के सभागार में सांसद श्री विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभागवार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई, इस दौरान त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों में तीव्रता लाने और सरकार की प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थी तक पहुचाने के लिए निर्देशित भी किया। उक्त के क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष ने रमना प्रखंड अन्तर्गत भागोडीह सिलिदाग मोड़ से बुल्का रोड में खराब एवं गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण नहीं होने का मामले को उठाया जिस पर माननीय सांसद श्री राम ने इस सड़क की उच्च स्तरीय जाँच हेतु जाँच दल गठन करने का आदेश दिया गया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने बांई बांकी परियोजना अन्तर्गत बने नहर में जगह – जगह कैनाल टूटने के मामले को उठाया जिसपर सांसद श्री राम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता जल पथ प्रमंडल गढ़वा को तत्काल मरम्मती संबंधी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सांसद श्री राम ने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया की नल जल योजना से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की शिकायत सूचीबद्ध करके उपायुक्त को समर्पित करे और एक प्रतिलिपि उन्हें भी उपलब्ध करायें ताकि कार्यों की समीक्षा की जा सके। उन्होंने पीएम श्री योजना के तहत शिक्षा विभाग द्वारा मात्र 4 दिनों में कोषागार से निकाली गई करोड़ो रूपये की राशि की भी उच्चस्तरीय जाँच करवाते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी करवाई करवाने हेतु सम्बंधित उच्चधिकारीयों को अपने स्तर से पत्र प्रेषित करने की बात कही। प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में उर्वरकता की घोर कमी के बारे में ध्यानाकृष्ट करवाने पर सांसद श्री राम ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने केंद्र सरकार के क़ृषि मंत्रालय को पत्राचार किया था,जिसपर जबाव में बताया कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकता की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गई है।

उन्होंने कहा कि उर्वरकता की इतनी मात्रा उपलब्ध होने के बावजूद भी किसानों तक उर्वरकता का पहुंच न होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। यह निश्चित तौर पर उक्त मामले में राज्य सरकार की उदासीनता को इंगित करता है।वहीं मेराल प्रखंड के बहेरवा गांव में कोरवा जनजाति के लोगों द्वारा अभीतक चुआरी के पानी पीने एवं घास -फुस के घरों में रह कर जीवन यापन करने हेतु मजबूर आदिम जनजाति के परिवारों के बारे में बताया गया जिसपर सांसद श्री राम ने बताया कि उक्त परिवार से सम्बंधित मुद्दा उनके संज्ञान में भी आई है और उक्त परिवार से उनके घर जाकर मिलने की योजना भी उनके कार्यक्रम में निर्धारित है। उन्होंने कहा कि स्थल पर जाकर वहाँ के लोगों से मिलकर एवं वस्तुस्थिति से अवगत होकर निश्चित तौर पे पीएमश्री योजना के तहत विभिन्न प्रकार के लाभ से उन्हें लाभान्वित किया जायेगा। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा कार्यपालक अभियंता को वैसे संवेदक जो कार्य पूर्ण नहीं किए हैं परंतु उन्हें पूर्ण राशि का भुगतान किया गया है उन्हें अविलम्ब कार्य पूर्ण करने हेतु आदेश दिया गया।

मौके पर गढ़वा विधायक श्री सत्येंद्रनाथ तिवारी,विश्रामपुर विधायक श्री नरेश सिंह,उपायुक्त गढ़वा श्री दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अमन कुमार,उपविकास आयुक्त श्री पी. एन. मिश्रा समेत जिले के पदाधिकारीगण एवं विभिन्न प्रखंडों के प्रमुखगण आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *