कांडी-प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गाँव निवासी चंद्रदेव राम का कच्चा घर लगातार बारिश से शुक्रवार को ध्वस्त हो गया।घर ढह जाने से इस परिवार के सामने अब रहने के लिए समस्या आ गयी है।दिन के समय घर ध्वस्त हुआ है अगर यही रात में होता तो जान माल की हानि हो सकता था।घटना के समय घर में कोई नही था।पीड़ित चंद्रदेव ने बताया कि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को किसी भी तरह के कोई भी आवास का लाभ नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि संबंधित सक्षम पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि इसकी जांच कर एक अदद आवास स्वीकृत करने की कृपा किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत में अयोग्य व्यक्तियों को पीएम व अबुआ आवास का लाभ दिए गए हैं जबकि योग्य व्यक्ति आज भी आवास के लाभ से वंचित हैं।