13 Dec 2025, Sat

पारा शिक्षक के साथ हुई मारपीट, तीन पर हुई प्राथमिकी दर्ज

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुरवा के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय झपही के पारा शिक्षक सह हेडमास्टर एजाज अहमद के साथ स्कूल में घुसकर मार पिट करने के मामले में तिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि झपही स्कूल के हेडमास्टर एजाज अहमद के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि 16 सितंबर को अपने विद्यालय में बैठकर रजिस्टर में विद्यालय का कार्य कर रहे थे, कि उसी समय गोगेया गांव निवासी असगर खान के पुत्र अमजद खान स्कूल में घुसकर गाली गलौज करते हुए कॉलर पड़कर मारपीट करने लगे, इसी बीच सहयोगी शिक्षक दिलशाद आलम ने मारपीट करने वाले अमजद खान को बीच बचाव किया। इसके बाद मैं जान बचाकर किसी तरह घर भागे। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि इसके पूर्व भी कई बार मेरे साथ मारपीट की घटना घट चुकी है।हम दोनों शिक्षक मानसिक रूप से तनाव में रह रहे हैं ,तथा घर के पुरे परीवार भयभीत हैं,तथा स्कूल में पठन-पाठन कराने में असमर्थ हैं। न्याय की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है।

इधर इस संबंध में थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने बताया कि हेड मास्टर एजाज अहमद के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अनुसंधान करते हुए थाना केश कांड संख्या 116/ 25 तथा 16 सितंबर को धारा 126 (2), 115 (2), 121 (1), 132, 351 (2),351(3), 351,352,3,(5) बी .एन. एस.2023 के तहत सोनपुरवा के गोगेया निवासी असगर खान के पुत्र अमजद खान, वकील खान के पुत्र अमिर खान एवं चिरागुद्दीन खान के पुत्र शाहनवाज खा उर्फ पप्पू खान के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं जिला में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधीक्षक को भी आवेदन देकर उक्त स्कूल से दोनों शिक्षक दूसरे स्कूल में स्थानांतरण करने की मांग किया है। इसकी प्रतिलिपि कॉपी बीआरसी कार्यालय को भी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *