उमेश कुमार
अंचल कार्यालय रमना में शुक्रवार को अंचला अधिकारी विकास पांडेय ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने भूमि अधिग्रहण, मुआवजा भुगतान तथा विभिन्न विकास योजनाओं से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया।
सीओ विकास पांडेय ने कहा कि फोरलेन निर्माण के लिए रैयतों की भूमि का अधिग्रहण पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। प्रभावित किसानों को समय पर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने मौजूद राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें।


