13 Dec 2025, Sat

पुलिस पदाधिकारियों ने विद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान

शेयर करें

अनुप सिंह

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मझिआंव पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय में जा जा कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर थाना के ओमप्रकाश टोप्पो के नेतृत्व में एसआई संजय मुंडा, तपेश कुमार एवं एएसआई रणवीर प्रसाद के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत उचरी आर के पब्लिक स्कूल पहुंचे। जहां विद्यालय के प्राचार्य के आर झा के द्वारा पदाधिकारी को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।

इसके बाद पुलिस पदाधिकारीयों ने विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को साईबर अपराध, महिला सुरक्षा, बाल-विवाह, सड़क सुरक्षा, नशा के दुष्प्रभाव, डायन बिसाही तथा समाज में व्याप्त अन्य कुरीतियों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।और बताया गया कि जिस तरह से आप सभी जागरूक हो रहे हैं उसी तरह अपने घर के अभिभावकों व सदस्यों एवं आस पास के लोगों को भी जागरूक करें। इस दौरान पदाधिकारीयों ने कहा कि अगर सभी जागरूक लोग जिम्मेदारी समझकर अन्य लोगों को भी जागरूक करते हैं तो देश में होने वाले अपराध अपने आप ही कम हो जायेंगे, और न कहीं एक्सीडेंट होगा। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार ने जागरूकता अभियान सुरु किया है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य के आर झा सहित शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *