मझिआंव: अंचल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बालू माफिया बेखौफ होकर बांकी नदी से अवैध रूप से पूरी रात बालू निकालकर दो से चार हजार रुपये प्रति ट्रेक्टर बेंच रहे हैं। और रोकने गए युवक को ही धर दबोच कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।
इधर इस संबंध में टड़हे गांव निवासी राधेश्याम पासवान के पुत्र नारद पासवान द्वारा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा को शिकायत पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की मांग की है। और कहा है कि 25 सितंबर को रात्री 08 बजे उसने बांकी नदी से अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे बालू माफिया दिनेश बैठा के पुत्र आलोक बैठा को जब अवैध रूप से बालू उठाने से मना किया तो उसने अभद्र अभद्र गाली देते हुए मारपीट करने लगा और नदी के बालू पर पटक पटक कर मारा। इसके बाद उसने पिस्टल निकाल लिया और मेरे ऊपर तान दिया। तथा बोला कि भाग जाओ नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद एक और बालू माफिया स्व बच्चू यादव के पुत्र सुनील यादव ने भी धमकी देते हुए कहा है कि एससीएसटी केस उठा लो नही तो जान से मार देंगे। नारद पासवान ने पत्र में यह भी कहा है कि पहले ही उसने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पत्र देकर बालू माफिया पर कार्रवाई की मांग की थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में नारद पासवान ने बताया कि कार्रवाई नहीं होने से बालू माफिया शासन- प्रशासन से पूरी तरह बेखौफ होकर अवैध रूप से बालू उठाव कर काफी ऊंचे दर पर बिक्री कर रहे हैं, और शिकायत करने पर मारपीट कर रहे हैं, और पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने यह भी आरोप लगाया है कि पदाधिकारियों की मिली भगत से बालू उठाव किया जा रहा है। उसने वरीय पदाधिकारी से जान माल की सुरक्षा की मांग की है।