जमशेदपुर कलाकार मंच एवं भाजपा कला सांस्कृतिक मंच की बैठक मझिआंव निवासी रिया महतो की आवास पर आयोजित की गई। इस दौरान शिल्पा राव को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की गई। बैठक में बोलते हुए कला मंच के प्रदेश मंत्री सह महिला मोर्चा के संगठन प्रभारी श्रीमती सपना गुप्ता, अन्नपूर्णा दास कुमारी शिल्पा नामता एवं आरती प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के कलाकारों को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला बहुत ही गर्व की बात है। हम सब कलाकारों को झारखंड के कला संस्कृति को प्रदर्शती करना नैतिकता जिम्मेवारी है। वहीं बैठक में सीमा नामता,बापी नामता, प्रिंस कुमार, गायत्री नामता, स्नेहा बागती, रवि बागती, शिबू मंडल, प्रीति मंडल, फुल मणि दास, हीरा शर्मा, मोती शर्मा, पुष्प लता, वाला भूमिज, रूबिनी भूमिज, सुचित्रा भूमिज, पुष्प लता भूमिज, स्नेहा भुमिज, डिंपल जज्बा सहित कई कलाकार मंच के लोग उपस्थित थे।