शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर विश्रामपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद ने कांडी प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न गांवों के पुजा पंडालों दौरा किया। इस दौरान विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने क्षेत्र के लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी एवं माता रानी का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान प्रखंड अंतर्गत कर्मा,सरकोनी, सेमौरा,पतीला, सोनपुरा,नरयाणपुर ,कसनप, बनकट,सुणडीपुर दो जगह, बेलहत,कुरकुटा,सोहगडा एवं भड़रिया इत्यादि गांवों में विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा की आराधना की और भक्तों एवं कमेटी सदस्यों से स्नेहिल मुलाकात की।
श्री सिंह ने नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मां दुर्गा से क्षेत्र की खुशहाली, विकास और जनकल्याण की कामना है। इस दौरान हरिनाथ चंद्रवंशी, सलीम राय एवं पपे ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।