पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप की चैम्पियन बनी है। एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 146 के स्कोर पर सिमट गई।
बुमराह-अक्षर और वरुण को 2-2 विकेट मिले। कुलदीप ने 4 विकेट झटके। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फरहान ने बनाए।
भारत टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआत में लड़खड़ाई लेकिन तिलक वर्मा, संजू सैमसम एवं शिवम् दुबे ने अच्छी पार्टनरशिप की और भारत को जीत दिलाई। भारत की ओर से तिलक वर्मा के नाबाद 69 रनों के दम पर ये मुकाबला जीत लिया।
इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार था जब फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। एशिया कप में भारत का अजेय सफर रहा। लगातार 7 मैच जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल जीता है।