14 Dec 2025, Sun

एसडीएम ने छठ पूजा समितियों को “कॉफी विद एसडीएम” पर किया आमंत्रित

शेयर करें

प्रशासनिक-नागरिक संवाद का प्रभावी माध्यम बन चुका है “कॉफी विद एसडीएम”

अनुप सिंह

गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के साप्ताहिक कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस बार अनुमंडल क्षेत्र की छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

गढ़वा में छठ पर्व की तैयारियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में समय रहते प्रशासनिक प्रयासों से बेहतर समन्वय एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से सभी आयोजन समितियों से विभिन्न मुद्दों पर जानकारी लेने, उनकी शिकायतें सुनने तथा सुझाव प्राप्त करने के लिए उन्हें इस संवाद कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।


एसडीएम संजय कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र की सभी छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे बुधवार 8 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे अनुमंडल कार्यालय में आयोजित इस प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों।

उन्होंने बताया कि “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम पिछले दिसंबर माह से लगातार आयोजित हो रहा है, जिसमें समय-समय पर सामाजिक सरोकारों और समसामयिक विषयों से जुड़े विभिन्न वर्गों को आमंत्रित किया जाता है। उक्त कार्यक्रम गढ़वा में प्रशासन और नागरिकों के बीच अनौपचारिक संवाद का एक प्रभावी माध्यम बन चुका है। उसी क्रम में इस बार छठ पूजा समितियों को बुलाया गया है ताकि आवश्यक विमर्श और फीडबैक के बाद प्रशासनिक-नागरिक समन्वय से छठपर्व के दौरान व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *