बरडीहा: थाना क्षेत्र अंतर्गत लोका ग्राम निवासी व मारपीट के प्राथमिकी अभियुक्त राम अवध यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही विजय यादव एवं राम अवध यादव सहित दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी । जिसके बाद थाना में दोनों पार्टी के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था और प्राथमिक की दर्ज की गई थी। जिसको लेकर फरार चल रहे राम अवध यादव को पुलिस तलाश कर रही थी और गिरफ्तार कर जेल भेज दी।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि विजय यादव के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या-60/25 दिनांक-3 अक्टूबर 25 धारा-191(2)/191(3)/190/115(2)/126(2)109/117(2)/352 BNS के प्राथमिकी अभियुक्त राम अवध यादव उम्र-58 वर्ष पिता – स्व0 दशरथ यादव पता- ग्राम- लोका थाना बरडीहा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया था और प्राथमिक की दर्ज किया गया है।