10 Dec 2025, Wed

व्यवसायों के प्रतिनिधिमंडल संघ ने बाजार में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं पुलिस गस्ती बढ़ाने की मांग की

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव के ब्यवसाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कमलापुरी के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार से मिला। और बाजार क्षेत्र के पांच स्थानों,एसबीआई बैंक के पास, बाजार समिति के पास,बाजार के तीन मुहान के पास,बकरी बाजार,एवं ब्लॉक मोड़ अम्बेडकर चौक पर अच्छे क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाने की लिखित रूप से मांग की। साथ ही दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर वीआईपी गली के नाली की मरम्मत कराने की मांग की। तथा बस स्टैंड से पच्छिम में फर्नीचर गली में पीसीसी पथ निर्माण कराने की मांग की गई और कहा गया कि पथ में नाली बनाने के बाद रास्ता चलने लायक नही रह गया है। इस पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इन मांगों पर सार्थक पहल करने का आस्वासन दिया गया।


छठ पर्व तक बाजार क्षेत्र में विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण रहे जिसको लेकर प्रतिनिधत्व संघ के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी,नागेन्द्र सिंह,मारुतिनंदन सोंनी,अनिल कमलापुरी, सुदेस्वर शर्मा सहित कई अन्य व्यवसाइयों ने थाना प्रभारी से मिले और दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर बाजार क्षेत्र में भीड़ होने एवं रास्ता जाम होने के साथ-साथ सुरक्षा दृष्टिकोण से पुलिस की गस्ती निरंतर रखने की अपील की।

साथ ही थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने सभी व्यवसाई भाइयों से आग्रह किया है कि मेरा नंबर अपने दुकान के बाहर चिपका दें। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस गस्ती निरंतर होते रहता है , लेकिन और भी मोटरसाइकिल गस्ती बढ़ा दिया जाएगा इसके साथ-साथ कहीं भी कोई परेशानी होती है तो मुझे तुरंत जानकारी दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *