कांडी प्रखंड में शुक्रवार को एसबीआई फाउंडेशन व रोज संस्था एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स द्वारा शिवपुर पंचायत के ग्राम देवडीह और रानाडीह पंचायत के रामबान्ध गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ विजय गोस्वामी द्वारा देवडीह में 13 मरीज और रामबान्ध गाँव में 36 मरीज कुल 49 लोगों स्वास्थ्य जांच कर मरीजों का ईलाज किया और निशुल्क दवा वितरण किया गया। इस दौरान उत्क्रमित प्रावि रामबान्ध के प्रांगण में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। एसबीआई संजीवनी क्लिनिक टीम के डॉ विजय गोस्वामी द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में लोगो को स्वास्थ्य के बारे में और स्वच्छता साफ सफाई के बारे में लोगो को बताए और आयुष्मान कार्ड के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि जिनका कार्ड नहीं है उन्हें बनवाने के लिए प्रेरित किया।
वही वार्ड पार्षद धनंजय सिंह ने भी लोगो को डॉक्टर के परामर्श को अमल करने को कहा। गांव के आंगनबाड़ी सेविका मंजू देवी ने भी महिलाओं को अपने बच्चों के स्वस्थ्य रखने के लिए अनेक प्रकार के टिप्स दी। मौके पर ममता देवी, कमला देवी ,सुधा देवी, मनोज कुमार,राहुल कुमार शामिल थे संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स टीम के भी सभी कर्मी भी उपस्थित थे।