मझिआंव थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उत्तरप्रदेश निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा है। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मझिआंव में अवस्थित नेमरा फाइनेंस कंपनी में कार्यरत व्यक्ति विपीन कुमार पिता स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ग्राम रानाकछार, थाना विडंमगंज उत्तर प्रदेश निवासी ने कंपनी द्वारा दिए गए लोन का किस्त लगभग तीन माह का कलेक्शन कर अपने पास रख लिया गया। उसके बाद कंपनी के ब्रांच मैनेजर विद्यासागर कुमार के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया। वहीं मझिआंव पुलिस मामले को जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो ने बताया कि नमरा फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विद्यासागर के द्वारा दिए गए आवेदन पर केस अनुसंधान कर्ता एस आई चंदन प्रधान के द्वारा जांच करते हुए थाना कांड संख्या 62/ 25 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज की गई। और प्राथमिक कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।