11 Dec 2025, Thu

कांडी थाना क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक व महिला बुरी तरह घायल

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी -थाना क्षेत्र के कांडी मझिआंव मुख्य सड़क स्थित ओलमा मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल नम्बर JH 14 H 3195 के दुर्घटना में एक युवक व उसी मोटरसाइकिल के धक्के से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।घटना बुधवार शाम 7 बजे की है।दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से रेफ़रल अस्पताल मझिआंव भेजा गया है। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायल युवक बबलू चन्द्रवँशी घर श्रीनगर का अपनी मोटरसाइकिल से कांडी से मझिआंव की ओर जा रहा था कि वहीं पर सड़क किनारे अपने घर के सामने शबनम खातून पति अजीज अंसारी बैठी हुई थी।

मोटरसाइकिल सवार ने महिला को धक्का मारते हुए स्वंय भी मोटरसाइकिल से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पाकर प्रभारी थाना प्रभारी रौशन राम व एएसआई मनोज राम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *