मझिआंव: रेफरल अस्पताल से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर माँ गायत्री शक्तिपीठ के समीप दुबेतहले निवासी स्व रामवृक्ष राम के पुत्र लक्ष्मण राम 35 वर्ष स्कूटी दुर्घटना में घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों ने घायल को स्कूटी के नीचे से निकाला और टेम्पू रोककर अस्पताल भेजा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी सवार पूरी तरह से नशे में धुत था। और खाली पड़े मुख्य पथ के एक तरफ लगभग आठ फिट नीचे कांटों की झाड़ी में स्कूटी को डका दिया।और गढ्ढे में स्कूटी के नीचे दब कर बेहोश हो गया। लोगों ने बताया कि घटना के समय वह हेलमेट नहीं पहने था जिसके कारण उसका माथा फटा है।