मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ के प्रथम दिन छठ व्रतियों ने स्थानीय नदी एवं तालाबों में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया।
इस अवसर पर मझिआंव में कोयल नदी के तट पर स्थित मेला घाट, पानी टंकी घाट, बैलगाड़ी घाट, मंदिर घाट,बकोइया घाट,आमर सूर्य मंदिर घाट,गहिड़ी घाट, बूढ़ी खाँड़ घाट, खरसोता घाट, मोरबे घाट,पर श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी। इसी तरह बांकी नदी के तलसबरिया घाट, दलको एवं ओबरा घाट, बिछी घाट, टड़हे घाट, दवनकारा घाट, कसया नदी के करुइ घाट आदि स्थानों पर तथा बरडीहा में श्रृंगारी पर तालाबों सहित दर्जनों तालाबों के किनारे छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इस दौरान मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के सभी छठ घाटों पर मेले जैसा दृश्य देखा गया।
इस दौरान मझिआंव में पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो एवं बरडीहा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस गश्त के माध्यम से शांति ब्यवस्था देखी जा रही थी। दोनों प्रखंडों में इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा भारी संख्या में छठ व्रतियों को छठ पूजा करते देखा जा रहा है। इस दौरान स्थानीय पूजा समितियों द्वारा लाइटिंग की पूरी ब्यवस्था की जा रही है। जिसमे छठ वर्तोयों एवं श्रद्धालुओं द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।