10 Dec 2025, Wed

सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया, उमड़ी भक्तों की भिड़

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी प्रखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त अहले सुबह से हीं सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर पहुंचने लगे थे।बहुत से श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में सतबहिनी पहुंच कर पवित्र झरना में स्नान किए।इसके बाद सभी श्रद्धालु भक्त भगवती मन्दिर सहित सभी नौ मंदिरों में पूजा अर्चना किए।

बहुत से श्रद्धालु सत्यनारायण भगवान की कथा श्रवण किए ।पुजारी प्रवीण पाण्डेय ,नीतीश पाठक व आदित्य पाठक ने सभी को सत्यनारायण भगवान की कथा श्रवण कराए।मेला में सजे विभिन्न तरह के दुकानों पर खरीददारों की काफी भीड़ देखी गयी।पूजा सामग्री,श्रृंगार ,जलेवी पकौड़ी ,चाट चाउमीन की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी। देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही।

सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल विकास समिति के सचिव मुरलीधर मिश्र,असर्फी सिंह,रमेश तिवारी,अखिलेश प्रसाद ,मुखिया पाण्डेय,संत हरिदास,देवी दयाल राम ,पारसनाथ सिंह ,निरंजन सिंह,अखिलेश सिंह सहित कई अन्य ने मेला के व्यवस्था संभालते देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *