मझिआंव:-थाना क्षेत्र के करूई गांव स्थित कोईन बार टोला में बीती रात्रि में एक एकड़ से अधिक रकबा में लगी धान की फसल काटकर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इधर इस संबंध में गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव निवासी पच्चू विश्वकर्मा ने मझिआंव थाना में लिखित आवेदन देकर धान की मुआवजा दिलाने के साथ जांचोपरांत कानूनी कार्रवाई करने कि मांग कि है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि करूंई गांव के स्व शंभू विश्वकर्मा की पत्नी पार्वती कुंवर, सरिता देवी पति अशोक विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय शंभू विश्वकर्मा एवं चूटरी कुमारी के द्वारा मंगलवार की रात्रि में 1 एकड़ में लगा धान की फसल काट कर चोरी कर लिया। साथ ही कहा गया है कि फसल कटवाने में गांव के ही दिनेश सिंह, अखिलेश राम, राजगिरी राम,राम प्रसाद बैठा, लाल जी भुइयां बीरबल विश्वकर्मा,सरजू प्रजापति एवं गोविंद साव की मुख्य भूमिका है।साथ ही इनलोगों के द्वारा कहा जाता हैं कि दूसरे गांव का आदमी मेरे गांव से फसल काटकर नहीं ले जाएगा।
अगर वह खेत पर आएगा, तो हम लोग इतना है कि मिलकर उसे जान से मार देंगे।साथ ही भुक्तभोगी पच्चू विश्वकर्मा ने पत्रकारों को बताया कि मेरा ननिहाल करूई गांव में है।मेरे एक भी मामा नहीं है।मेरी मां चार बहन है।नाना की पूरी जायदाद का समान बंटवारा इन चार बहनों के बीच किया है।मेरी दो मौसी अपनी स्व राजो कुंवर एवं कुंवर देवी स्वेच्छा से मेरी मां राजपति कुंवर को अपनी हिस्से की जमीन 2011- 12 में रजिस्ट्री कर दिये है।तब से उस जमीन का डिमांड मेरी मां स्व राजपति कुंवर के नाम से चलता है।लेकिन मेरी बड़ी मौसी स्व मानमती कुंवर की बड़ी बहु पार्वती कुंवर के द्वारा जबरन जमीन पर दख़लंदाज़ी कर परेशान किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने चोरी किए गया धान का 40 हजार नुकसान बताया है।