मेरा युवा भारत, गढ़वा के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बरडीहा फील्ड में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला युवा अधिकारी गढ़वा के द्वारा टॉस उछाल कर एवं फुटबॉल को कीक मार कर संयुक्त रूप से की गई। जिसमें पूर्व NYV रिजवान अंसारी ने खेल को सुचारू रूप से खेलाने का काम किया। रिजवान अंसारी ने खेल के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। ये न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह कहें फुटबॉल, युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
फुटबॉल मुकाबले में मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के टड़हे की टीम ने बरडीहा की टीम पर एक गोल की बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की। जिसमें कबड्डी में बरडीहा के बालिकाओं ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बालिकाओं के साथ कबड्डी किया गया।
जिसमें बरडीहा के बालिकाओं ने जीत हासिल किया। वहीं एथलेटिक्स 200 मीटर की दौड़ में आरती कुमारी प्रथम, सुप्रिया कुमारी दुसरा, और रिया कुमारी तीसरा स्थान प्राप्त की। वहीं रस्सी कूद में आरती कुमारी पहल, सोनी कुमारी दुसरा और श्वेता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त की और एथलेटिक्स में युवाओं के लिए 400 मीटर की दौड़ कराई गई।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी के द्वारा खेल को सुचारू रूप से कराया गया, और उन्होंने कहा कि न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बरडीहा प्रखंड के कस्तूरबा बालिका विद्यालय के वार्डन और शिक्षिका उपस्थित थीं।और जय हिंद स्पॉटिंग क्लब बरडीहा के अध्यक्ष पंकज कुमार चौरसिया,बबन कुमार,नबाब आलम और क्लब के युवा मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।