13 Dec 2025, Sat
Breaking

झारखंड स्थापना दिवस मनाने को लेकर बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों के साथ किए बैठक

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ राकेश सहाय ने प्रखंड के सभी मुखिया तथा पंचायत सचिव तथा मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं पर ध्यान केंद्रित हेतु आगामी 11 नवंबर को एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड मुख्यालय से सभी पंचायत सचिवालय पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होगी।

जिसमें प्रखंड स्तर पर कर्मी, मेठ, बागवानी सखी तथा लाभार्थी मौजूद रहेंगे। प्रखंड स्तर की कार्यक्रम में स्वागत भाषण मनरेगा कर्मी, मेठ, बागवानी सखी लाभार्थियों का सम्मान हेतु इस उत्कृष्ट कार्य में सबों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जबकि पंचायत स्तर के कार्यक्रम में विशेष ग्राम सभा एवं विशेष रोजगार दिवस सहित प्रभात फेरी किया जाना है।विशेष ग्राम सभा, विशेष रोजगार दिवस तथा अन्य कार्यक्रम भी किया जाना सुनिश्चित किया गया है। मौके पर बीपीओ सोनू कुमार, मुखिया ललित बैठा,नीजू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह, नीरज सिंह, संतोष कुमार सिंह के अलावे अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *