बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के जवानों के साथ छापामारी कर अलग-अलग मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।इधर बरडीहा गांव निवासी सूरजपाल के 24 वर्षीय पुत्र बबलू पाल को मारपीट के प्राथमिक अभियुक्त को केश कांड संख्या 66/25 दिनांक 24/10/25,धारा-115/(2)/117(2)/109(1)/303(2)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव निवासी राम लखन उरांव के 26 वर्षीय पुत्र संतोष उरांव को माननीय न्यायालय ACJM Court Garhwa के न्यायालय से निर्गत GR NO-543/12 के वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में भेज दिया गया है।