11 Dec 2025, Thu

महिला हुई ठगी का शिकार,ठगों ने पांच थान सोने का गहना उड़ाया

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों ठगों का आतंक बढ़ गया है।इधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर सात स्थित मझिआंव कला गांव निवासी राजेश चौधरी की पत्नी रीना देवी से संत ठगों ने पांच थान सोने का गहना ठगी कर चंपत हो गए। भुक्त भोगी महिला ने थाने आवेदन देकर अज्ञात ठगों के खिलाफ करवाई करने की मांग की है।

इधर इस संबंध में भुक्तभोगी महिला रीना देवी ने बताई कि साधु के वेश में दो लोग मेरे घर में आए।और एक ने पहले पानी पीने के लिए एक ग्लास पानी की मांग किया।मेरे द्वारा पानी देने के बाद दूसरे साधु ने खाना का मांग किया।इसी दौरान एक साधु ने घर के दरवाजे का पर्दा उठाकर मेरी बहु को देखकर प्रणाम करने को बोला।इसी दौरान अनाप सनाप बोलकर बहु से गहना मंगवा लिया।और दो साड़ी मांगकर उसमें लगभग एक दर्जन गांठ बांधकर सोने के गहना को अपने पास रखलिया,और बोला कि इस साड़ी को बक्सा में रख दो और 24 घंटे के बाद इस गांठ को खोलना।महिला ज्यों ही साड़ी को बक्सा में रखने गई। इसी बीच दोनों ठग साधु पांच थान सोने का गाना लेकर चंपत हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *