गढ़वा:सदर एसडीएम-सह–निर्वाचन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 80-गढ़वा, संजय कुमार ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ सुपरवाइज़र्स के साथ बैठक कर मतदाता सूची के आगामी सघन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य सुपरवाइजर्स द्वारा अपने-अपने अधीन सभी बीएलओ से समय पर कार्य लेना, उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन देना तथा तकनीकी रूप से सहयोग हेतु निर्देशित करना था।
बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों अथवा सुपरवाइज़रों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई जाएगी, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन बीएलओ का प्रदर्शन अत्यंत खराब है यहाँ तक कि पिछले 20 दिनों में उन्होंने कोई भी कार्य निष्पादित नहीं किया है उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है।
बैठक में मतदाता सूची में किए जा रहे मैपिंग कार्य की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गढ़वा सफी आलम, रंका के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शुभम बेला टोपनो, विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बीएलओ सुपरवाइज़र, कार्यालय कर्मी तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।