बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा समर्थित एनडीए की अप्रत्याशित जीत की खुशी में मझिआंव भाजपा नगर मंडल महामंत्री दीपक चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं की द्वारा रैली निकाली गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी का इजहार किया। इस दौरान जीत की खुशी का जश्न रूपी रैली प्रखंड कार्यालय के समीप से चलकर ब्लॉक रोड होते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया। रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिश बाजियां की और बम पटाखे फोड़े।
रैली के दौरान सभी कार्यकर्ता अपने हाथों में पार्टी का झंडा लिए वंदे मातरम,भारत माता की जय,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद,अमित शाह जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे। इस जश्न में महामंत्री दीपक चंद्रवंशी के अलावें नगर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, भगवान दत्त तिवारी,रेलवे सलाहकार संजय कमलापुरी,डॉ धनंजय सिंह,संबेंद्र पांडे,उपेंद्र विश्वकर्मा,गुड्डू पाठक,वीरेंद्र विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में बीजेपी की कार्यकर्ता शामिल थे।
कांडी प्रखंड मुख्य बाजार कर्पूरी चौक के पास मंडल अध्यक्ष शशिरंजन दुबे,व हरिहरपुर मंडल अध्यक्ष विनोद दुबे की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा में बढ़त को लेकर ढोल बाजे के साथ भाजपाइयों ने खुशी मनाई व एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए लोगों को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी।
मौके , भाजपा किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे,अशोक प्रसाद गुप्ता ,विनोद प्रसाद गुप्ता , दुबे,संतोष मेहता, नंदकिशोर सिंह,ललन पासवान,गरीबा साव, बब्लू पाण्डेय,सहित कई भाजपा समर्थक उपस्थित थे।