11 Dec 2025, Thu

अब तक की बड़ी कार्रवाई,एसडीएम ने अवैध बालू परिवहन से जुड़े 150 से अधिक ट्रैक्टर मालिकों पर की निरोधात्मक कार्रवाई

शेयर करें

रात में फोरलेन पर ट्रैक्टर ट्राली का चलना बन सकता है गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण


अनुप सिंह

गढ़वा:सदर एसडीएम संजय कुमार ने रात के समय अवैध बालू परिवहन की शिकायतों के मद्देनजर 150 ट्रैक्टर ट्राली मालिकों पर रविवार को निरोधात्मक कार्रवाई आरंभ की है। बताया कि रात्रि के अंधेरे में ट्रैक्टर–ट्रॉली का राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर संचालन गंभीर सड़क दुर्घटनाओं को जन्म दे सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर–ट्रॉली मूलतः कृषि यंत्र है, किंतु गढ़वा में इसका उपयोग बड़े पैमाने पर अवैध खनन की हुई बालू की बेतरतीब ढुलाई के लिए किये जाने की सूचनाएं मिल रहीं हैं।

बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे हैं ट्रैक्टर-ट्रॉली

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना अनुसार गढ़वा में अधिकांश ट्रॉली बिना नंबर प्लेट, बिना रिफ्लेक्टर तथा बिना हेड/टेल लाइट के चलने की शिकायतें हैं, जिससे रात्रि में पीछे से आने वाले तेज़ रफ्तार वाहनों के साथ टक्कर की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है। यह स्थिति कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है

एसडीएम ने बताया कि कई ट्रैक्टर–ट्रॉली गंदी, जंग लगी अथवा गहरे रंग की होती हैं, जो रात में स्पष्ट नहीं दिखतीं। अवैध खनन से जुड़े चालक अधिक मुनाफे की लालसा में रात भर कई ट्रिप करने के लोभ में तेज़ गति से ट्रैक्टर चलाते हैं, जिससे एक ओर आम नागरिकों के रात्रि-विश्राम और नींद में व्यवधान होता है और दूसरी ओर गंभीर दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है।

इन गतिविधियों से क्षेत्र की शांति-व्यवस्था एवं जन-सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के मद्देनज़र सदर एसडीएम ने एहतियातन कार्रवाई करते हुए खनन कार्य से जुड़े 150 से अधिक ट्रैक्टर मालिकों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है, जिनके अवैध खनन कार्य में जुड़े होने की पुष्टि हो चुकी है।

साथ ही, मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई हेतु इन वाहनों की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजी जा रही है, ताकि नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर फिटनेस, पंजीकरण, ओवरलोडिंग, रिफ्लेक्टर/लाइटिंग तथा अन्य उल्लंघनों के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

एसडीएम ने कहा कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर आगे भी कड़ी और सतत कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रखंडवार विवरणी इस प्रकार है……

एसडीएम ने जिन डेढ़ सौ से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई आरंभ की है उनमें डंडई प्रखंड के 5, कांडी के 11, मेराल के 20, डंडा के 11, गढ़वा के 77, मझिआंव के 23 और बरडीहा के 5 ट्रैक्टर मालिक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *