10 Dec 2025, Wed

सास की हत्या की प्रयास करने वाला फरार अभियुक्त (दामाद) को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शेयर करें

अनुप सिंह

सास की हत्या की प्रयास करने वाला फरार अभियुक्त (दामाद) को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त रमेश रजवार उम्र-30 वर्ष पिता अवधेश रजवार ग्राम जीका थाना बरडीहा का थाना कांड संख्या 6/25 में हत्या के प्रयास के अभियुक्त रमेश रजवार उम्र -31 वर्ष पिता अवधेश रजवार पता -ग्राम- जीका थाना बरडीहा जिला गढ़वा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया।

बताते चलें कि इससे पहले पुलिस ने सोमवार को न्यायालय से निर्गत इस्तेहार को चस्पा किया था। मिली जानकारी के अनुसार बरडीहा थाना क्षेत्र के जिका गांव निवासी रमेश रजवार ने सलगा गांव निवासी अपनी सास को जान मारने की नियत से जमकर मारपीट किया, और फरार हो गया था। वहीं घायल महिला को उपचार करया गया, और थाना में आवेदन दिया गया। जिसके बाद थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं पुलिस फरार आरोपी के धड़ पकड़ में जुट गई। लेकिन अभियुक्त फरार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *