अनुप सिंह
सास की हत्या की प्रयास करने वाला फरार अभियुक्त (दामाद) को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त रमेश रजवार उम्र-30 वर्ष पिता अवधेश रजवार ग्राम जीका थाना बरडीहा का थाना कांड संख्या 6/25 में हत्या के प्रयास के अभियुक्त रमेश रजवार उम्र -31 वर्ष पिता अवधेश रजवार पता -ग्राम- जीका थाना बरडीहा जिला गढ़वा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया गया।


