जिलास्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी टीम का सलेक्शन ट्रायल 23 नवंबर 2025 को शुबह 9:00 बजे मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के मुखदेव +2 हाई स्कूल करमडीह के मैदान पर गढ़वा जिला कबड्डी संघ के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कबड्डी संघ के सचिव राजू उरांव ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में वहीं खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो 20 वर्ष से कम उम्र के होंगे,और जिनका रजिस्ट्रेशन कबड्डी एसोसिएशन आफ झारखंड से किया हुआ हो. वही इसके पात्र होंगे। जिनके पास रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं रहेगा वह ट्रायल में भाग नहीं ले सकते हैं। बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक प्रतिभागी वेबसाइट www.kabaddiassociationofjharkhand.com पर कर सकते है। साथ में आधार कार्ड 4 फोटो लेकर के आएंगे अधिक जानकारी के लिए पंकज कुमार मोबाइल नंबर+91 78703 92699, हरेंद्र पासवान +91 96169 50706 और बेबी कुमारी से संपर्क कर सकते हैं।
बताया कि आगामी 19वीं राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन गढ़वा जिला कबड्डी संघ के द्वारा ही 6 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक मुखदेव हाई स्कूल मझीआँव के मैदान में हो रहा है इस प्रतियोगिता में गढ़वा जिला बालक एवं बालिका जूनियर टीम पार्टिसिपेट करेगी,और कहा कि चार सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है जो जूनियर बालक एव बालिका गढ़वा जिला का टीम गठन करेंगे।