10 Dec 2025, Wed

“आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” विशेष अभियान के चलते 21 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक जनसुनवाई कार्यक्रम अस्थायी रूप से स्थगित

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में 21 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक *“आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार”* अभियान के अंतर्गत विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी सेवाओं, योजनाओं और लाभों को सीधे जनता तक पहुँचाना तथा सेवा-प्रदान को और अधिक सरल एवं प्रभावी बनाना है।

जनसुनवाई, अंचल दिवस और थाना दिवस स्थगित


उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि इन शिविरों के प्रभावी संचालन हेतु *जिला एवं प्रखंड स्तर पर संचालित जनसुनवाई कार्यक्रम, अंचल दिवस, थाना दिवस को 21 नवम्बर 2025 से 15 दिसम्बर 2025 तक अस्थायी रूप से स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।* यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं संसाधन शिविरों के संचालन में पूर्ण रूप से उपलब्ध रह सकें।

अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई जारी रहेगी

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अत्यंत आवश्यक, संवेदनशील तथा आपात प्रकृति के मामलों की सुनवाई संबंधित कार्यालयों में नियमित रूप से की जाती रहेगी। इस अवधि में किसी भी जरूरतमंद को आवश्यक सेवाओं से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।

जनभागीदारी की अपील

गढ़वा जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने पंचायतों में निर्धारित तिथियों पर लगने वाले शिविरों में अवश्य शामिल हों और विभिन्न सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाएँ। शिविरों का उद्देश्य *“सरकारी सेवाएँ सीधे जनता तक”* की भावना को साकार करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *