10 Dec 2025, Wed

हैदराबाद में काम करने के दौरान एक युवक की मौत,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी : थाना अंतर्गत बलियारी पंचायत के भीलमा गांव के पनाह टोला निवासी एक युवक की परदेस पलायन कर काम करने के दौरान जान चली गई। खबर पाकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के शव को अगले दिन घर पहुंचने की संभावना है। कांडी थाना के भिलमा गांव के टोला पखनाहा निवासी

युवक संतोष सिंह पिता- नंदकिशोर सिंह की मौत हैदराबाद में हो गयी।हैदरबाद में मजदूरी करने गए संतोष सिंह की मौत की सूचना ने घर सहित पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। मिली जानकारी के अनुसार संतोष सिंह प्रोटेक्स सिक्योरिटी कंपनी के तरफ से सर्फ एक्सल कंपनी में सिक्योरिटी का काम कर रहे थे। इसी दौरान किसी कारण से उनकी मौत हो गई। विस्तृत बिवरण की प्रतीक्षा है। इधर इस दुखों का पहाड़ टूट पड़ने से वृद्ध पिता नंदकिशोर सिंह, बुढ़ी माता सबितर देवी, पत्नी सिंकू देवी, पुत्र कुंदन कुमार 12 वर्ष व पुत्री मोही कुमारी 14 वर्ष के करुण चीत्कार से पूरे गांव के लोगों की आंखें नम हो रही हैं। इधर किसी तरह का रोजगार नही मिलने से युवाओं का लगातार सुदूर प्रदेशों में पलायन जारी रहता है।

दूसरे राज्यों में खतरनाक परिस्थितियों में काम करने के दौरान प्राय: युवा मजदूरों की मौत हो जाती है। ऐसे में पैसे कमाकर आने की जगह कफन में लिपटकर वे खुद घर चले आते हैं। सरकार और प्रशासन के लाख दावे करने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र से मजदूर रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों की तरफ रुख करने को मजबूर हैं। ऐसा नहीं है कि राज्य के बाहर मजदूरों की मौत की यह पहली घटना है। दूसरे प्रदेशों में मजदूरों की मौत की खबरें अक्सर आती रहती हैं। ऐसी घटना के बाद शोक जताने और मुआवजा दिलाने की औपचारिकता पूरी की जाती है। लेकिन होता कुछ नहीं। लेकिन इन मजदूरों की मौत की असली वजह बेरोजगारी और पलायन को गौण ही रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *