मझिआंव:भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ता संजित तिवारी के पिता चंद्रशेखर तिवारी 67 वर्ष की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। इस संबंध में संजीत तिवारी ने बताया कि 30 अक्टूबर को मेरे पिताजी का ब्रेन हेमरेज हो गया था,और इलाज के दौरान ही उनका शरीर लकवाग्रस्त भी हो गया।
इसके बाद उन्हें 15 दिनों तक वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भरती कराया गया था, और वहां से जबाब मिलने के बाद उन्हें घर ही ऑक्सीजन पर रखा गया था,और मंगलवार की शुबह 08:40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे दो पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। संजीत तिवारी ने बताया कि बड़े भैया और कुछ परिवार के लोग बाहर रहते हैं सभी लोग मंगलवार की देर शाम तक पहुंचेंगे और पिताजी का अंतिम संस्कार बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे राधा कृष्ण मंदिर के सामने शमशान घाट पर किया जाएगा।