11 Dec 2025, Thu

दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव ने सुप्रिया को अंगवस्त्र से किया सम्मानित

शेयर करें

शुक्रिया की अद्भुत सफलता क्षेत्र के लिए गौरव की मिसाल है: शशांक शेखर

अनुप सिंह

कांडी:दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने प्रखंड क्षेत्र के शिवरी गाँव की प्रतिभाशाली बेटी सुप्रिया सोनी को उनकी अद्भुत सफलता पर घर पहुँचकर अंगवस्त्र देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।शशांक शेखर ने कहा कि गाँव की साधारण मिट्टी से उठकर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना आसान नहीं था, लेकिन सुप्रिया ने यह सिद्ध किया कि सपनों को पाने के लिए लगन ही सबसे बड़ा हथियार है।

सुप्रिया ने सोशल मीडिया की भीड़, शहर की चकाचौंध और हर तरह के ध्यान भटकाने वाले साधनों से दूर रहकर केवल अपनी मेहनत, पढ़ाई और अनुशासन पर भरोसा रखा।

उनकी यह सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे कांडी प्रखंड और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।

इस सफर में उनकी मां की प्रेरणा, पिता का अटूट विश्वास और भाई का निरंतर सहयोग, तीनों ने मिलकर सुप्रिया की राह को मजबूती दी।

परिवार के त्याग, आशीर्वाद और समर्थन ने ही उन्हें यहाँ तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आज जब मां के हाथ से मिठाई खिलाते हुए घर में खुशियों की लहर फैली, तो यह साबित हो गया कि

मेहनत + परिवार का समर्थन + अनुशासन = सफलता की सबसे मजबूत नीव है।

सुप्रिया एक कांडी के सरकारी विद्यालय में अपनी पढ़ाई की है और घर पर ही सेल्फ स्टडी के सहारे यह सफलता हासिल की है।

श्री शशांक ने सुप्रिया से कहा कि आप पर पूरा क्षेत्र गर्व कर रहा है।आपकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का उज्ज्वल दीपक बनकर हमेशा चमकता रहेगा। आपको मेरी ओर, और क्षेत्र की ओर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *