10 Dec 2025, Wed

दुर्घटना में नव युवक के असामायिक निधन पर सभी लोगों ने मिलकर शोक सभा का किया

शेयर करें

हम सभी उनकी असामयिक मृत्यु से मर्माहत है:निरज कमलापुरी

आरएसएस के कर्मठ कार्यकर्ता थे अंशराज सोनी: सोनू सिंह

अनुप सिंह

मझिआंव: श्री राम जानकी अखाड़ा के प्रांगण में ब्यवसाई संघ के अध्यक्ष सह यंग स्टार क्लब के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी अगुवाई में पिछले दिनों विहिप व बजरंग दल के सक्रीय सदस्य,एवं माँ दुर्गा मंदिर सेवा समिति व यंग स्टार क्लब के कर्मठ कार्यकर्ता अंशराज सोनी के मेराल में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में असामयिक दर्दनाक मौत होने पर शोक सभा आयोजित किया गया,और दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके साथ-साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस अवसर पर शोकसभा में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री सोनू सिंह ने कहा कि अंशराज सोंनी एक मिलनसार, हँसमुख, ब्यवहारीक,धार्मिक एवं सामाजिक कर्मठ व ईमानदार कार्यकर्ता थे।अंशराज के धार्मिक सांगठनिक क्षेत्र में दी गई सेवा को हमेशा याद किया जायेगा। ब्यवसाई संघ के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी ने कहा कि विश्वास नही होता कि यंग स्टार क्लब के पंडाल प्रभारी व कई सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले हंशमुख व मिलनसार अंशराज सोंनी अब हमारे बीच नही हैं।

हम सभी उनकी असामयिक मृत्यु से मर्माहत हैं।उनकी कमी हमेशा ही खलती रहेगी। इस अवसर पर बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी विकास दुबे ने अंशराज की मृत्यु पर गहरा दुःख ब्यक्त किया।

भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सह युवा समाजसेवी मारुतिनंदन सोनी ने गहरा दुख व्यक्त किया। शोक सभा में बिजय जायसवाल, मनोज जायसवाल, नितेश कमलापुरी,पवन जायसवाल, अमित जायसवाल, दीपक माली,टूकू कमलापुरी, शिवनारायण कमलापुरी सहित यंग स्टार क्लब के सभी सदस्य, ब्यवसाई एवं स्थानीय लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *