13 Dec 2025, Sat

शिवपुर पंचायत में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

शेयर करें

अनुप सिंह

झारखण्ड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना ,आपकी सरकार -आपके द्वार शुक्रवार को प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत में आयोजित किया गया।विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किए।इस अवसर पर बीडीओ राकेश सहाय, प्रखण्ड प्रमुख नारायण यादव,जिला पार्षद नेहा कुमारी, मुखिया सोनी देवी ,बीडीसी सरिता देवी भी उपस्थित थे।

विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुँचाना सरकार का संकल्प है। कार्यक्रम के क्रम में श्री सिंह ने लाभुकों के बीच विभिन्न परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।

शिविर स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की देख रेख में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए विधायक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों पर शीघ्र, पारदर्शी एवं संतोषजनक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके।

आज की इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से जुड़े कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें जाति प्रमाण पत्र के लिए 5, नया राशन कार्ड के लिए 10,दाखिल खारिज वादों का निष्पादन 1 व पेंशन योजना के लिए 37 आवेदन शामिल है।मौके पर एसआई रौशन राम,मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,बीडीसी प्रतिनिधि लव कुश कुमार रवि,जिला पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार रजक,पंचायत सेवक नीतिश कुमार ,प्रधान लिपिक अजित कुमार ,मनरेगा प्रभारी श्रीकांत सिंह,कम्प्यूटर ऑपरेटर रहीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में पंचायत की महिला पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *