11 Dec 2025, Thu

“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार”, “सेवा का अधिकार” शिविर नगर पंचायत एवं बरडीहा में हुआ शुभारंभ

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: राज्य सरकार के द्वारा विगत चार वर्षों से संचालित “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” सेवा का “अधिकार सप्ताह” कार्यक्रम 2025 के तहत बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के बरडीहा पंचायत अंतर्गत सुकउवा दोहर के मैदान में एवं मझिआंव नगर पंचायत अंतर्गत बकरी बाजार स्थित पुराने नगर पंचायत भवन में आयोजन किया गया। इससे पूर्व बरडीहा प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि विभिन्न योजनाओं से संबंधित ऑनलाइन करने योग्य 107 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें 26 का त्वरित निष्पादन किया गया। शेष आवेदन 7 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त लाभुकों के बीच विभिन्न विभागों से प्रमाण पत्र वितरण किया गया। साथ ही धोती साड़ी का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। लाभुकों को और विभिन्न लोगों को सभी प्रकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। जेएसएलपीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, विभाग के द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *